फुटबॉल मैच के दौरान अचानक भविष्य से कुछ लोग संदेशा लेकर आते हैं। जिसमें कहा जाता है की 2051 में एलियन और मानव के बीच युद्ध होगा। हम एलियन से लड़ाई हार रहे है। हम आपसे मदद लेने के लिए आए है। मानव का वजूद मिटने से रोकने के लिए वर्तमान से सैनिकों को भविष्य में युद्ध लड़ने के लिए भेजा जाते है। Chris Pratt को भी लड़ाई लड़ने के लिए भविष्य में भेजा जाता है। Chris Pratt और उनकी बेटी एलियनस को मरने का जहर बनाते है। अंत में Chris Pratt एलियनस का ठिकाना ढूंढ कर एलियनस को मार देते है।
0 टिप्पणियाँ