Eragon movie review | movie facts in Hindi

Eragon 2006 में रिलीज हुई मूवी है। यह मूवी Christopher Paolini’s रचित Eragon नॉवेल पर आधारित है। इस मूवी में एक्टर के रोल में ED Speleers है। Eragon मूवी action, Fantasy और Adventure मूवी है। ED Speleers इस मूवी में Eragon का रोल निभा रहे हैं। मूवी के शुरुआत में Eragon सामान्य किसान होते हैं परंतु आगे जाकर वह ड्रैगन राइडर बन जाते हैं।

मूवी के शुरुआत में Galbatorix राजा बनेने के लिए सभी ड्रैगन राइडर को लड़ता है। और सभी ड्रैगन को मरवा देता है। इस तरह ड्रैगन राइडर का वक्त चला जाता है। Eragon सामान्य किसान होते है। जो अपने मामा के साथ रहते होते है। Eragon एक दिन शिकार के लिए जाते हैं जहा पर उनको एक नीला पत्थर मिलता है। जो वास्तव में ड्रैगन का अंडा होता है। उसके बाद जब ड्रैगन जन्म लेता है। तब Eragon को पता चलता है की यह पत्थर नहीं अंडा है। ड्रैगन Eragon के हाथ पर एक निशान बना देता है। जिसका मतलब है की अब Eragon इस ड्रैगन का ड्रैगन राइडर है। ड्रैगन तेजी से बड़ा हो जाता है। ड्रैगन का नाम सफीरा होता है। इस तरह ड्रैगन राइडर का वक्त फिर से लोट आता है। राजा को इस बात का पता चलते ही वह Eragon को मारने के लिए Durza को भेजता है। Eragon और Durza के बीच में युद्ध भी होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ