Passengers movie react in hindi

Passenger मूवी साइंस फिक्शन और रोमांस मूवी है। यह मूवी 2016 में में रिलीज हुई थी। इस मूवी में हीरो के रोल में Chris Pratt है। जो स्पेसशिप के एक पैसेंजर Jim Preston का रोल निभा रहे है। Chris Pratt ने Guardians of the Galaxy और Jurassic World जैसे मूवी में काम किया हुआ है। इस मूवी में हीरोइन का रोल में Jennifer Lawrence(Aurora Lane) है।
एवलों नाम का स्पेसशिप पृथ्वी से दूसरे ग्रह तक जा रहा होता है। इसको दूसरे ग्रह पर पहुंचने के लिए 120 साल का समय लगने वाला होता है। स्पेसशिप पैसेंजर और क्रु मेंबर्स स्लीपिंग चैंबर्स में सो रहे होते हैं। परंतु spaceship में कोई खामी आने के कारण एक पैसेंजर Jim Preston जाग जाता है। और काफी समय अकेले होने के कारण वो दूसरे पैसेंजर Aurora Lane को भी जगा देता है। दूसरे ग्रह पर पहुंचने के लिए अभी 90 साल का समय बाकी होता है। दोनों पैसेंजर स्पेसशिप में हुए खराबी को ठीक करते है और स्पेसशिप में ही अपना सारा जीवन गुजारते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ