एवलों नाम का स्पेसशिप पृथ्वी से दूसरे ग्रह तक जा रहा होता है। इसको दूसरे ग्रह पर पहुंचने के लिए 120 साल का समय लगने वाला होता है। स्पेसशिप पैसेंजर और क्रु मेंबर्स स्लीपिंग चैंबर्स में सो रहे होते हैं। परंतु spaceship में कोई खामी आने के कारण एक पैसेंजर Jim Preston जाग जाता है। और काफी समय अकेले होने के कारण वो दूसरे पैसेंजर Aurora Lane को भी जगा देता है। दूसरे ग्रह पर पहुंचने के लिए अभी 90 साल का समय बाकी होता है। दोनों पैसेंजर स्पेसशिप में हुए खराबी को ठीक करते है और स्पेसशिप में ही अपना सारा जीवन गुजारते हैं।
0 टिप्पणियाँ