Contraband 2012 movie review in Hindi


Contraband मूवी स्मगलिंग के ऊपर आधारित फिल्म है। Contraband मूवी एक्शन और थ्रिलर मूवी है। यह मूवी 2012 में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 96.3 million डॉलर का कलेक्शन किया था। इस मूवी को IMDb में 6.4 रेटिंग मिली हुए है। इस मूवी में हीरो के रोल में Mark Wahlberg(Chris Farraday) है।

Chris Farraday गेरकानुनी स्मगलिंग का धंधा छोड़ कर अपनी पत्नी और दो बच्चो के सीधी जिंदगी जी रहा होता है। अचानक Chris Farraday के पत्नी का भाई स्मगलिंग के धंधे में फस जाता है और स्मगलिंग का माल गवाने के वजह से गुंडे उसकी जान के पीछे पड़े हुए होते है। Chris Farraday अपनी पत्नी के भाई की जान बचाने के लिए और पैसे चुकाने के लिए फिर स्मगलिंग करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ